एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मारपीट की घटना में वाँछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मारपीट की घटना में वाँछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।



*घटना का विवरण-*

वादी तुलाराम पुत्र दुर्वीन सिंह निवासी नगला बल्देव थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा दिनांक 03.06.2025 को थाना कोतवाली देहात पर सूचना दी गई कि वादी, अपने पुत्र कुलदीप व पत्नी कुमकुम के साथ जीटी रोड पर एसके कालेज एटा के समीप चाय नाश्ता की दुकान चलाता है। दिनांक 31.05.2025 को राघवेन्द्र पुत्र सत्यप्रकाश निवासी गंगानगर दूल्हापूर रोड एटा थाना कोतवाली देहात एटा अपनी बहन को मारते हुए वादी की दुकान पर आया। वादी ने दुकान पर मारपीट करने से मना किया तो राघवेन्द्र ने अपनी बहन को छोड़कर हाथ में ली हुयी ईंट और पास में पडे डण्डा से वादी को मारा जिससे उसका मांथा फट गया वादी के पुत्र कुलदीप ने बचाने की कोशिश की तो राघवेन्द्र ने कुलदीप का दाँत से अगूठा काट लिया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया तो राघवेन्द्र जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। इस सूचना पर मुअसं0- 179/2025 धारा 115(2), 351, 118(2) पंजीकृत किया गया।


*गिरफ्तारी का विवरण-*

आज दिनांक 31.07.2025 को उपरोक्त अभियोग में वाँछित चल रहे अभियुक्त राघवेन्द्र पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ सत्यदेव निवासी गंगानगर (असरौली) दूल्हापुर रोड थाना कोतवाली देहात एटा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*अभियुक्त का नामपता-*

1. राघवेन्द्र पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ सत्यदेव निवासी गंगानगर (असरौली) दूल्हापुर रोड थाना कोतवाली देहात एटा


*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री आर.के. सिंह

2. उ0नि0 श्री गगनदीप सिंह (चौकी प्रभारी लिप्टन)

3. है0का0 दीपक कुमार 

4. का0 संदीप कुमार

Post a Comment

0 Comments