बिडौली/थानाभवन। देहात के गांव मसावी में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की बैठक का आयोजन राहिब राणा ग्राम उपाध्यक्ष मसावी के आवास पर किया गया। जिसमें मोहम्मद मशकूर ग्राम अध्यक्ष,राहिब राणा ग्राम उपाध्यक्ष,शाहनवाज राणा युवा जिला अध्यक्ष, मोलाना सहजाद विधानसभा अध्यक्ष,तथा अन्य लोगों को सदस्यता दिलाई गई।
शामली थानाभवन क्षेत्र के गांव मसावी में देर शाम गुरुवार को मोहम्मद राहिब राणा ग्राम उपाध्यक्ष के आवास पर एआईएमआईएम पार्टी की एक मीटिंग आयोजन किया गया। जिसमे मोहम्मद मशकूर ग्राम अध्यक्ष,राहिब राणा ग्राम उपाध्यक्ष,शाहनवाज राणा युवा जिला अध्यक्ष शामली, मोलाना सहजाद विधानसभा अध्यक्ष थानाभवन, नवयुक्त पदाधिकारी बनाए गए तथा अन्य सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई प्रोग्राम मोलाना सहजाद विधानसभा अध्यक्ष, मशकूर ग्राम अध्यक्ष मसावी की अध्यक्षता में पदाधिकारी सदस्यता दिलाए जाने का कार्य किया। बैठक में सभी सदस्यों पदाधिकारी ने एआईएमआईएम पार्टी का दामन थामा और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें जिला सदर हाफिज मोहम्मद इनाम,अकरम खान ब्लॉक अध्यक्ष ऊन, शेरखान विधानसभा अध्यक्ष कैराना, बरकत खान ने नवनियुक्त पदाधिकारी सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर जिला सदर हाफिज इनाम ने कहा कि पार्टी दलित, मजदूर और पिछड़ों के हक में काम करती है। पार्टी को मजबूत करने के लिए घर-घर सदस्यता अभियान चलाएंगे। और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस दौरान मीटिंग मे,शारुख खान ग्राम अध्यक्ष, कमर अब्बास,मनव्वर युवा जिला अध्यक्ष,राव बाबा समाज सेवी,मोलाना अब्दुल माजिद, खेर मोहम्मद,अनवर,गुल सनव्वर, मोहम्मद राशिद,इंशाद पहलवान,रिजवान,नाजिम,राशिद आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।

0 Comments