Etah News– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अपहरण कर जान से मारने की नियत से मारपीट करने के संबंध में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अपहरण कर जान से मारने की नियत से मारपीट करने के संबंध में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।




 *घटना* 

दिनांक 17.07.2025 को वादी श्री हरिओम गिरी पुत्र श्री खूबी गिरी निवासी पुरानी बस्ती बडा जैन मन्दिर थाना कोतवाली नगर एटा ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि 1.आंशू गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता उर्फ रितिक गुप्ता पुत्र सुधीर गुप्ता ने अपने अन्य साथियों के साथ दिनांक 17.07.2025 को समय करीब 02 बजे एक राय होकर वादी के घर पर वादी के परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दी व दिनांक 17.07.2025 को ही समय करीब दोपहर 13.00 बजे वादी के पुत्र जितेन्द्र को गले मे बेल्ट का फन्दा डालकर जान मारने की नियत से गाडी संख्या UP–82 AV–9205 से अपरहरण कर ले गए व जान से मारने की नियत से लाठी डण्डो व बेल्टो से मारपीट करके मरणासन की स्थिति मे छोडकर भाग गए। प्राप्त तहरीर के आधार पर के सम्बन्ध *मुअस0 371/2025 धारा 191(2)/115(2)/351(3)/109/140(1)  बीएनएस* बनाम अंशु गुप्ता उपरोक्त सहित कुल 06 नफर पंजीकृत किया गया।



 *गिरफ्तारी*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 15.08.2025 को उपरोक्त अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


 *गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता* 

1. आर्यन कुमार यादव पुत्र दिनेश चंद्र यादव निवासी खुशहालगढ़ थाना रिजोर एटा


*नोट - प्रकरण में 03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।*


 *गिरफ्तार करने वाली टीम* 

1. प्र0नि0 श्री अमित कुमार तोमर कोतवाली नगर एटा 

2. उ0नि0 श्री अभिषेक वत्सल 

3. उ0नि0 श्री मघेन्द्र सिंह 

4. उ0नि0 श्री रविराज सिंह 

5. हे0का0 शैलेन्द्र उपाध्याय 

6. का0 करनपाल

Post a Comment

2 Comments