एटा 31 जुलाई 2025(सू0वि0)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान में डिप्थीरिया के केसों में वृद्धि हो रही है इस हेतु स्कूल आधारित टी०डी० टीकाकरण अभियान पूर्व में माह अप्रैल-मई 2025 में चलाया जा चुका है। उक्त अभियान में छूटे हुये स्कूलों / मदरसों में मोपअप टी०डी० टीकाकरण अभियान दिनांक 01 अगस्त 2025 से प्रस्तावित है। जिसमें 10 वर्ष एवं 16 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चें (कक्षा 5 एवं कक्षा 10 के समस्त विद्यार्थियों) को समस्त चिन्हित विद्यालयों एवं पंजीकृत मदरसों में टी०डी० 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के टीके से आच्छादित किया जाना है।
इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी, एटा मुख्य रूप से अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करेगें। अगस्त माह 2025 अभियान में चिन्हित- छूटे हुये स्कूलों की कुल संख्या 68, टी०डी० 10 वर्ष के लक्षित बच्चें 2870, टी०डी० 16 वर्ष के लक्षित बच्चें 1702, कुल योग 4572 है।
सम्बन्ध में सम्बन्धित ब्लॉकों द्वारा कार्ययोजना बना ली गई है। अभियान का सांकेतिक शुभारम्भ 01 अगस्त 2025 को एटा शहरी क्षेत्र के एम०जी० कान्वेट स्कूल शिकोहाबाद रोड एटा पर किया जायेगा।
उन्होंने जनपद के समस्त सम्मानित अभिभावकगंणों से अनुरोध किया है कि अपने स्कूल जाने वाले समस्त कक्षा 5 एवं कक्षा 10 (क्रमशः 10 वर्ष एवं 16 वर्ष आयु वर्ग) के बच्चों को उपरोक्त अभियान में टी०डी० टीकाकरण से अवश्य आच्छादित करवायें तथा भविष्य में होने वाली जानलेवा गला घोंटू (डिप्थीरिया) बीमारी की किसी भी सम्भावना से बचायें।

0 Comments