Kasganj news : पुरानी खेत की मेड को लेकर दबंग लोग करते हैं बार-बार मारपीट पीड़ित युवक थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की माग

                     फाइल फोटो,पीड़ित राजू


दबंग लोग करते हैं बार-बार मारपीट कोतवाली प्रभारी से मदद की लगाई गुहार




 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
           JSK News




 कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव जयधर मे पुरानी खेत के मेड को लेकर बार-बार दबंग लोग करते हैं एक परिवार के ऊपर बार-बार मारपीट पीड़ित युवक ने गंजडुंडवारा कोतवाली में FIR देकर कार्रवाई की माग 

दरसल आपको बता दे कि गंजडुंडवारा कोतवाली के गांव जयधर के निवासी 40 वर्षीय राजू पुत्र धान सिंह ने बताया कि गांव के सूरज पुत्र दयाराम और उसके भाई जो गांव के दबंग लोग हैं और मेरी कुछ समय पहले खेत की मेड को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते हुए सूरज सुबह उसके भाई मुझे रंजिश मानते है और मेरे साथ चार-पांच बार मेरे साथ मारपीट कर चुके हैं और कहते हैं कि साले तुझे गांव में रहने नहीं देंगे अत : में गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी न्याय की मदद चाहता हूं राजू धान सिंह गंजडुंडवारा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है

Post a Comment

0 Comments