
एटा– थाना निधौली कलां पुलिस को मिली सफलता, थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 14.05.25 को वादी द्वारा थाना निधौली कला पर सूचना दी गई कि गोविंद पुत्र खेमकरन निवासी मामूलगंज थाना मारहरा की ससुराल वादी के गांव में है जिसके साथ मनीष पुत्र गंगाप्रसाद निवासी ग्राम सराय बुल्ले खां मारहरा एटा भी आता था। दिनांक 26.04.25 को वादी की पुत्री उम्र करीब 21 वर्ष अपने खेतों की तरफ जा रही थी तभी गोविंद तथा मनीष गांव के बाहर खड़े थे। मनीष द्वारा वादी की पुत्री को जबरन गांव के बाहर एक नवनिर्मित मकान में ले जाकर छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए गए। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर यह लोग मौके से भाग गए। प्रकरण में मुअसं- 88/25 धारा 76, 61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में उपरोक्त धाराओं का लोप करते हुए धारा 64, 127(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
*गिरफ्तारी-*
मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे आरोपी मनीष को दिनांक 29.07.25 को दलशाहपुर मोड़ के पास से समय करीब 20.50 बजे गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -*
1. मनीष पुत्र गंगाप्रसाद निवासी ग्राम सराय बुल्ले खां मारहरा एटा।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 श्री अक्षय सिवाच
2. का0 राजकुमार
3. का0 अभिषेक कुमार।
0 Comments