एटा में जीटी रोड स्थित मलावन कस्बा के पास जवाहरपुर तापीय परियोजना में हजारों कर्मचारी काम करते हैं। बृहस्पतिवार को सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। 5 से 6 माह तक का वेतन न दिए जाने का आरोप लगाया। टूल लॉकर में ताला डालकर घर चले गए। जवाहरपुर तापीय परियोजना में एनएस, पॉवर कंस्ट्रक्शन ईएसई, आशवी, डायनामिक, पीएनसी आदि कंपनी के अधीन एक हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी की ओर से पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है जिसकी वजह से वह परेशान हैं। बृहस्पतिवार को वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने टूल लॉकर में ताला डाल दिया। सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए।

0 Comments