लखीमपुर खीरी ब्लाक धौरहरा ग्राम पंचायत मटेहनी का मामला सामने आया है
ग्राम पंचायत मटेहनी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

मुलायम सिंह यादव लखीमपुर खीरी से
ग्राम पंचायत मटेहनी गांव में विद्यालय जाने वाले बच्चे और गांव के लोग परेशान पिछले एक वर्ष से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बरसात में यह समस्या और गंभीर हो गई है। जलभराव व कीचड़ के कारण छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जबकि बड़े बच्चे जैसे-तैसे गंदे पानी को मंझाते हुए निकलने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी प्रधान और प्रशासन समस्या के समाधान की सुध नहीं ले रहा है। पानी निकासी का इंतजाम न होने से जरा सी बारिश में ही गांव में पानी भर जाता है। इससे बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर नाली निर्माण कराया जाए ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
खंड विकास अधिकारी धौरहरा जांच कर रास्ता बनने को कहा था लेकिन प्रधान और सचिव मनमानी पर उतारू हैं ग्रामीण लोगों से कह रहे हैं की आप शिकायत की है इस लिए रास्ता बनने नहीं दें गे आप को जो करना है कर लो
अब आगे देखना है कि खंड विकास अधिकारी क्या कारवाई करते हैं
0 Comments