Aligarh News: एक करोड़ की चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

 


अलीगढ़। थाना गांधीपार्क पुलिस, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर, सर्विलांस व ICCC की संयुक्त टीमों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हार्डवेयर व्यापारी के घर में हुई लाखों की चोरी का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग **एक करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी** बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से **514.3 ग्राम सोना**, **10.905 ग्राम चांदी**, **33.600 ग्राम वजनी एक अमेरिकन डायमंड हार (सफेद धातु)** तथा **₹39,600/- नकद** बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए **एसएसपी अलीगढ़ श्री संजीव सुमन** ने अनावरण करने वाली संयुक्त टीमों को **₹10,000 का नगद इनाम** देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, टीमवर्क और टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन का उत्कृष्ट उदाहरण है। **पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच शुरू कर दी है**, और यह संभावना जताई जा रही है कि इनका संबंध अन्य चोरी की घटनाओं से भी हो सकता है।

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

0 Comments