घटना
दिनांक 11.08.2025 को थाना अलीगंज पुलिस को एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें अलीगंज क्षेत्रांतर्गत मैनपुरी रोड तालाब के पास सड़क किनारे 02 लोगों को कई लोग लाठी डंडों से पीट रहे है। वीडियो का संज्ञान ले, जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि मैनपुरी निवासी 02 लोग जो कि अपनी रिश्तेदारी में आए थे वो पैदल जा रहे थे, जिनको चोर समझ कर वहां मौजूद लोगों ने चोर आने की अफवाह फैला दी व उनके साथ लाठी डंडों जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की। संदर्भित प्रकरण में थाना अलीगंज पर *मुअस– 173/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट* बनाम छलिया पुत्र गुलाब निवासी चमन नगरिया डेरा बंजारा थाना अलीगंज सहित कुल 07 नफर नामजद व अन्य अज्ञात लोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी*
उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त छलिया पुत्र गुलाब उर्फ अजमेरी निवासी चमन नगरिया डेरा बंजारा थाना अलीगंज को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा 01 अवैध तमंचा 02 जिंदा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1. छलिया पुत्र गुलाब उर्फ अजमेरी निवासी चमन नगरिया डेरा बंजारा थाना अलीगंज।
*बरामदगी*
1. 01 अवैध तमंचा 02 जिंदा कारतूस 12 बोर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर
2. उपनिरीक्षक विपिन कुमार
3. उप निरीक्षक ह्रदेश कुमार दुबे
4. आरक्षी लवनेश चौधरी
5. आरक्षी मोहित तालान
6. आरक्षी गौरव सिंह

0 Comments