एटा / दौसा। राजस्थान के दौसा जनपद में बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे एटा जिले को शोक में डुबो दिया। खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे एटा के 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सात मासूम बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें से आठ को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल और चार को जिला अस्पताल दौसा में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक दुर्घटना मनोहरपुर–स्टेट हाइवे स्थित ग्राम वापी के पास हुई। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप (संख्या यूपी 82 बीटी 1440) तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई और बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह और एसएसपी श्याम नारायण सिंह तुरंत गांव असरौली पहुंचे, जहां मृतक और घायल श्रद्धालु निवासी थे। उन्होंने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक टीम को दौसा भेजा गया। जिलाधिकारी ने कहा,
स्थानीय लोगों में शोक और गुस्सा
गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा उपायों को और सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

0 Comments