एटा। अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सोमवार को कचहरी स्थित धरना स्थल पर किसानों ने खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि बाजार में खाद ब्लैक में 350 से 400 रुपये प्रति बोरी बेची जा रही है, जिससे किसान परिवार के बच्चे व महिलाएं भी लंबी लाइनों में खड़े होने को मजबूर हैं। वहीं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं।
किसानों ने चेतावनी दी कि 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का घेराव कर उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल कार्रवाई और स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं की जानकारी आम किसानों तक नहीं पहुंचाई जा रही है और विभाग के कुछ लोग नाम बदलकर बार-बार योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। साथ ही राजस्व कर्मचारियों द्वारा अंश निर्धारण में भी गड़बड़ियां की जा रही हैं, जिसकी शिकायतें लगातार की जा रही हैं, पर समाधान नहीं हो रहा।
प्रदर्शन के अंत में किसानों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी एटा को सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर अनिल सोलंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजपाल सिंह वर्मा सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।

0 Comments