Etah News वृहद रोजगार मेले में 317 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

 


एटा 25 अगस्त, 2025 (सू0वि0)।

 आज जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जे०एल०एन० पी०जी० कॉलेज, एटा में वृहद रोजगार मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया,जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस रोजगार मेले का प्रमुख उद्देश्य शासन की मंशानुसार जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था।


मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एटा सुधा गुप्ता द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती के प्रतिमा के समुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से रोजगार मेले जैसे अवसरों का लाभ उठाने एवं स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।


रोजगार मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से विज़न इंडिया, एस०वी० लाइफ, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक होली हर्ब्स सहित अन्य कंपनियाँ सम्मिलित थीं। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेकर उनकी योग्यता एवं कौशल के आधार पर चयन किया।


इस रोजगार मेले में कुल 481 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 317 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि मा0 जनप्रतिनिधि सुधा गुप्ता द्वारा प्रतीकात्मक रूप से ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए।


कार्यक्रम के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव एवं जे०एल०एन० पी०जी० कॉलेज, एटा के प्राचार्य बी०बी०एस० परिहार द्वारा मुख्य अतिथि सुधा गुप्ता का पुष्प भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।


इस अवसर पर कॉलेज एवं सेवायोजन कार्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यालय स्टाफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।


रोजगार मेले के सफल आयोजन पर जिला सेवायोजन अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों एवं कंपनियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे रोजगार मेले युवाओं को न केवल रोजगार दिलाने में सहायक सिद्ध होते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि करते हैं।मेले में वरिष्ठ सहायक सूर्यकांत सिंह, बांके बिहारी, कनिष्ठ सहायक आशीष कुमार,राजकुमार सहित आदि उपस्थित रहे।


जिला सूचना कार्यालय, एटा।

Post a Comment

0 Comments