एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अलीगंज पुलिस द्वारा "ड्रोन, चोरों द्वारा चोरी करने की झूठी/फर्जी सूचना" देकर लोगों को गुमराह करने तथा अफवाह फैलाने से संबंधित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
*घटनाक्रमानुसार* –दिनांक 24.08.2025 को समय करीब 22.22 बजे डायल 112 पर कॉलर अनिल कुमार पुत्र चतुर सिंह निवासी नई तहसील के सामने थाना अलीगंज एटा ने सूचना दी कि ड्रोन से रैकी कर 04 चोर चोरी करने आए हैं, जिसमें से तीन भाग गए हैं तथा एक को पकड़ लिया है, इस सूचना पर पीआरबी 6840 द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि अमोद कुमार पुत्र गिरीश चंद्र निवासी कैल्ठा थाना अलीगंज एटा अपनी गर्भवती भाभी को स्विफ्ट डिजायर कार से डॉक्टर अंशुल से दवा दिलाने आया था। दवा दिलवाकर वापस जाते समय गाड़ी बैक करने को लेकर कॉलर अनिल कुमार के भाई अजय कुमार से विवाद हो गया और अजय कुमार ने अपने भाई अनिल कुमार को बुला लिया, अनिल कुमार द्वारा फर्जी व झूठी सूचना देकर लोगों व पुलिस को गुमराह किया गया। कॉलर अनिल कुमार द्वारा ड्रोन, चोर आने की झूठी सूचना देने से जनता में भय और आतंक का माहौल व्याप्त हो गया। इस संबंध में थाना अलीगंज पर *मु0अ0स0 185/2025 धारा 353(1)ख/217(ख) बीएनएस बनाम 1.अनिल कुमार 2.अजय कुमार पंजीकृत किया गया।* उक्त अभियोग में वांछित नामित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र चतुर सिंह निवासी उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
*गिऱफ्तार अभियुक्त का नाम पता -*
1. अनिल कुमार पुत्र चतुर सिंह निवासी लडसिया थाना अलीगंज जनपद एटा हाल निवासी नई तहसील के सामने कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-*
1. पीआरवी 6840
2. प्र0नि0 श्री निर्दोष सिंह सेंगर
3. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह

0 Comments