Etah news: कोतवाली देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आठ वारंटी दबोचे



एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ही दिन में आठ वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में 31 अगस्त को की गई।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कमलेश (निवासी गोपालपुर), शाहरूख उर्फ लटूरी (निवासी काशीराम कालोनी), भोलेराम (निवासी कुसाडी), मानपाल (निवासी कठौली), नबाब सिंह (निवासी कठौली), संतोष चौहान (निवासी बाबसा), भगवान सिंह (निवासी छितौनी) और अशोक (निवासी किशनगढ़) शामिल हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज थे और लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्तर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस बल में उपनिरीक्षक चरन सिंह, अश्वनी कुमार, गगनदीप सिंह, अब्दुल जब्बार सहित मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल रहे।


इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।

Post a Comment

0 Comments