एटा, दिनांक 04 अगस्त 2025 शासन की मंशानुसार प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में "हर घर तिरंगा" अभियान के सफल आयोजन हेतु विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र ने करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त तक जनपद के प्रत्येक घर, कार्यालय, विद्यालय, पंचायत भवन, नगर निकाय परिसरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनभागीदारी के माध्यम से देशभक्ति की भावना को सशक्त करेगा,बिना जन सहभागिता के यह कार्यक्रम सफल नहीं हो पाएगा, जन जागरूकता हेतु समस्त विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, स्कूलों ,कॉलेजों में चित्रकला,भाषण, पेंटिंग, स्लोगन लेखन,आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाए विद्यालयों में प्रभात फेरी निका ली जाए तथा प्रार्थना सभा में तिरंगे के इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को बताया जाए इसके अतिरिक्त साइकिल रैली, बाइक रैली अथवा क्रॉस कंट्री दौड़ के माध्यम से आम जनमानस को आजादी के इस महापर्व को पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाए जाने के लिए जागरूक किया जाए।
डॉ. मिश्र ने तिरंगा वितरण, जागरूकता रैलियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा सोशल मीडिया प्रचार के माध्यम से आमजन को जोड़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग आयोजित होने वाली हर गतिविधि को harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें, उन्होंने स्कूलों और स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समयसीमा में कार्ययोजना क्रियान्वित करने एवं "हर घर तिरंगा" अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया। बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ,एसडीओ वन विभाग जितेंद्र कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज राजीव कुमार,बेसिक शिक्षा विभाग से दयानंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 प्रीतम सिंह द्वारा किया गया।

0 Comments