वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में आज दिनांक 09.09.2025 को यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर बिना हेलमेट चलने वालों की चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों का पालन करने, हेलमट का उपयोग करने हेतु जागरुक भी किया गया।
इस अभियान के तहत आमजन को हेलमेट के उपयोग को लेकर जागरुक किया गया। अभियान के दौरान प्रभारी यातायात ने पेट्रोल पम्प मालिकों/वितरण करनें वाले कर्मियों को अभियान की महत्ता को स्पष्ट करते हुए अनुपालन करने हेतु अपील की गई तथा हेलमेट के बिना दोपहिया वाहन को पेट्रोल न देने और आमजन को हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया।
चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले 163 वाहनों के चालान कर 1,72,000 रुपए का सम्मन शुल्क किया गया।

0 Comments