संवाददाता विपिन शाक्य
दिनांक 24.08.25 को थाना कोतवाली नगर पर वादिया द्वारा लिखित सूचना दी गई कि सोनू पुत्र राम सिंह निवासी नगला केवल अम्बेडकर नगर पार्क के सामने वाली गली थाना कोतवाली देहात एटा के द्वारा वादिया के किराये के मकान में घुसकर बलात्कार करना व बलात्कार का वीडियो बनाकर धमकी देकर लगातार एक वर्ष तक दुष्कर्म करने व दवा खिलाकर गर्भपात करा देना व 60 हजार रुपये लेकर वापस न करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 430/25 धारा 333,64,351(3), 316(2), 89 बीएनएस पंजीकृत कराया गया
*गिरफ्तारी -*
थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा दिनांक 14.09.2025 को समय करीब 12.40 बजे शिकोहाबाद रोड प्रेम नगर चौराहा से मु0अ0स0 430/25 धारा 333,64,351(3) बीएनएस मे वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र राम सिंह निवासी नगला केवल अम्बेडकर नगर पार्क के सामने वाली गली थाना कोतवाली देहात एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता–*
1.सोनू पुत्र राम सिंह निवासी नगला केवल अम्बेडकर नगर पार्क के सामने वाली गली थाना कोतवाली देहात एटा।
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल–*
1. प्र0नि0 श्री शम्भूनाथ सिंह
2. निरीक्षक अपराध श्री अब्दुल कादिर
3. हे0का0 शैलेन्द्र उपाध्याय
4. का0 कृष्णकान्त

0 Comments