संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निकट पर्यवेक्षण में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0- 88/2025 धारा 108/351(3) बीएनएस से संबंधित मामले में आरोपी सुरेंद्र उर्फ डिंपल पुत्र ग्रिजेश निवासी ग्राम कैला थाना राजा का रामपुर, जनपद एटा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तोमर, उप निरीक्षक रूपचंद सिंह व हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सख्ती का संदेश गया है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।

0 Comments