एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में गैर जमानती वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। शनिवार को जनपदीय पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अनुज कुमार पुत्र श्री रामपाठक निवासी गहराना थाना निधौली कलां, जिला एटा को दबोचा, वहीं थाना निधौली कलां पुलिस ने पुष्पेन्द्र पुत्र प्रथम सिंह उर्फ धनपाल निवासी सभापुर थाना निधौली कलां, जनपद एटा को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनके विरुद्ध न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ था। जनपद पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


0 Comments