Etah News: टैक्टर और बाईक की टक्कर से घायल युबक की इलाज के दौरान हुई मौत

घायल बाईक सवार भानुप्रताप की मौत की खबर से गाँव मे दौड़ी शोक की लहर

मृतक भानुप्रताप का फाइल फोटो

थाना राजा का रामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहरा निवासी भानू प्रताप उर्फ सनी पुत्र अखलेश उर्फ धुल्लू ठाकुर उम्र 24 बर्ष बीती 30 अगस्त दिन शनिवार को अपने गाँव पहरा से किसी कार्य हेतु अपनी बाईक द्वारा अलीगंज जा रहा था जैसे ही बाईक सवार भानू प्रताप भगवानपुरा मोड़ गाँव कैला के पास पंहुचा तभी पटियाली की तरफ से अलीगंज की तरफ जा रहे सोनालिका टैक्टर ने बाईक सवार भानुप्रताप को रौद दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था बाईक एबं टैक्टर की टक्कर की सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी मुकेश तोमर ने घायल बाईक सवार भानू प्रताप को पुलिस व परिजनो की मदद से घायल को सीएचसी अलीगंज भिजवाया था चिकित्सको ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुये उसे जिला चिकित्सालय एटा के लिए रेफर कर दिया था वहाँ से परिवारीजन घायल की स्थिति को देखते हुये आगरा ले गये एसएन मेडिकल कालेज आगरा से मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारी जन मृतक के शब को गाँव पहरा ले कर आये मिली जानकारी के अनुसार देर रात्री घायल बाईक सवार भानू प्रताप की इलाज के दौरान मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भानू प्रताप दो भाइयो मे बढ़ा था  भानू प्रताप की मौत की सुचना मिलते ही घर परिवार मे कोहराम मच गया वही पूरे गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई !!

 

Post a Comment

0 Comments