Etah News: श्याम बिहार कॉलोनी में दबंगई, जमीनी विवाद में फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के श्याम बिहार कॉलोनी में शनिवार रात दबंगों की दबंगई देखने को मिली। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते पथराव के साथ फायरिंग भी होने लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें छत से राइफल से फायरिंग करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।


घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद लंबे समय से चला आ रहा था, लेकिन शनिवार को मामला अचानक हिंसक हो गया। फायरिंग और पथराव के कारण लोग घरों में दुबक गए।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments