Etah News: गणेश पूजन के साथ रामलीला का हुआ शुभारम्भ

पूर्व चैरयमैन महावीर सिंह राठौर ने फीता काट कर रामलीला मंचन का कराया शुभारम्भ


संवाददाता अशोक राठौर 

एटा। कस्बा राजा का रामपुर मे प्रति बर्षो की भांति इस बर्ष श्री कांकक्षी सरकार आदर्श रामचरित दर्शन मण्डल उरई जालौन से आये हुये रामलीला कलाकारो द्वारा प्रथम दिवस गणेश पूजन और नारद मोह एबं रावण जन्म तक की लीला के सुन्दर मंचन के साथ रामलीला का शुभारम्भ हुआ रामलीला मंचन के शुभारम्भ से पूर्ब विद्वान आचार्यो द्वारा बिधि बिधान से हवन पूजन व गणेश पूजन कराया कराया गया गणेश पूजन के उपरांत रामलीला कमेटी राजा का रामपुर के अध्यक्ष एबं पूर्ब नगर पंचायत अध्यक्ष महाबीर सिंह राठौर ने फीता काट कर रामलीला मंचन का शुभारम्भ कराया उरई जालौन से आये हुये कलाकारो ने रामलीला मंचन के प्रथम दिन नारद मोह व रावण जन्म की लीला का सुन्दर मंचन दर्शको को दिखाया नारद मोह की लीला मे दिखाया गया कि हिमालय पार्वत पर नारद जी तपस्या कर रहे थे उन की तपस्या से ब्रह्ऋषि इन्द्र देव का सिंघासन हिलने लगा तब इंद्रदेव ने नारद मुनी की तपस्या को भंग करने के लिये नृतकी मेनका और उर्वसी को नारद मुनी की तपस्या भंग करने के लिये भेजा लेकिन मेनका और उर्वसी भी नारद मुनी की तपस्या को भंग करने मे बिफल हो जाती है तब इंद्रदेव कामदेव को नारद मुनी की तपस्या भंग करने के लिये भेजते है कामदेव ही नारद जी की तपस्या को भंग कर पाते है लेकिन नारद मुनी के मन मे इस बात  अभिमान आ जाता कि उन्होंने कामदेव को जीत लिया है इसी अभिमान मे भरे नारद मुनी अपने पिता ब्रह्मा और भगवान शंकर और भगवान विष्णू के पास जा कर नारद मुनी अपने अभिमान का प्रदर्शन करते है इस पर भगवान विष्णू उन का अभिमान तोड़ने के लिये नारद मुनी को मृत्यू लोक की खबर लेने के लिये भेजते है मृत्यू लोक मे भगवान विष्णू ऐसी लीला रचते है कि अभिमान से भरे नारद मुनी को मृत्यू लोक के राजा शीलनिधि की राजकुमारी लक्ष्मी जी के साथ विवाह करने को आतुर हो जाते है लेकिन भगवान विष्णू अपनी माया से नारद मुनी को बानर जैसा मुख प्रदान कर देते है जिस से राजकुमारी लक्ष्मी नारद मुनी को ठुकरा देती है और भरी सभा मे नारद मुनी उपहास का पात्र बन जाते है इस से आक्रोषित नारद मुनी भगवान विष्णू को श्राप देते है कि मृत्यू लोक मे लीला के दौरान इसी वानर मुख से आप को साहयता मांगनी पड़ेगी नारद मोह लीला के उपरांत रावण जन्म की लीला का सुन्दर मंचन दर्शाया गया रामलीला देखने के लिये आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो से हजारो की संख्या मे देर रात तक भीड़ रुकी रही हजारो की संख्या मे दर्शाक उरई जालौन से आयी रामलीला मण्डल के कलाकारो का उत्साह बर्धन कर रहे थे रामलीला कमेटी प्रबंधक ललित तिवारी ने बताया कि रामलीला का मंचन 21 सितंबर से शुरू हो गया है इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष महावीर सिंह रामलीला कमेटी मैनेजर ललित तिवारी,मनोज गुप्ता,रवेन्द्र राठौर, सर्वेद्र राठौर उर्फ गुड्डू, बिमल अवस्थी,उमेश अवस्थी,बुद्धपाल सिंह राठौर,सोमेन्द्र सिंह राठौर,अखलेश सिंह राठौर,जगपाल मास्टर सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे!!

Post a Comment

0 Comments