Etah News: कौशाम्बी डिपो और एटा डिपो के चालकों-परिचालकों में भिड़ंत, हड़ताल का ऐलान

 


एटा। जनपद एटा रोडवेज पर बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कौशाम्बी डिपो और एटा डिपो के चालकों-परिचालकों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। इससे गुस्साए एटा डिपो के चालकों और परिचालकों ने दर्जनों बसों को खड़ा कर हड़ताल का ऐलान कर दिया।


सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया और कई चालकों व परिचालकों को थाने भी ले जाया गया। आरोप है कि कौशाम्बी डिपो के चालक ने एटा डिपो चालक-परिचालक से अभद्र व्यवहार और मारपीट की, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया।


इस बीच डिपो प्रबंधक नरेश गुप्ता पर फोन न उठाने और तानाशाही रवैये के आरोप भी लगे। एटा डिपो के चालक-परिचालकों ने वर्कशॉप में खड़ी करीब 40 रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया।


हालांकि, उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप और डिपो प्रबंधक कासगंज ओम प्रकाश के पहुंचने पर वार्ता कर स्थिति पर काबू पाया गया। विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।


👉 राहत की बात यह रही कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर आसपास के डिपो से परिचालन संभाल लिया गया, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई और हड़ताल का असर बेअसर नजर आया।


Post a Comment

0 Comments