Etah News: विद्युत लाइन दुरुस्त करते समय लाइनमैन करंट की चपेट में, हालत गंभीर


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। जलेसर कोतवाली क्षेत्र के पटना पक्षी विहार विद्युत फीडर अंतर्गत गांव जैनपुरा में  विद्युत लाइन सही करते समय बड़ा हादसा हो गया। विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन दुरुस्त कर रहे लाइनमैन को अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। करंट लगते ही वह पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल लाइनमैन को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने पटना पक्षी विहार विद्युत फीडर पर तैनात SSO पर लापरवाही के आरोप लगाए। परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसएचओ अमित कुमार ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। वहीं पुलिस और बिजली विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments