Kasganj news : Kasganj News : पटियाली तहसील के बीनपुर गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त बहुजन समाज पार्टी का जिला प्रतिनिधि मंडल पहुंचा प्रशासन को चेताया .

 

       फाइल फोटो बहुजन समाज पार्टी जिला प्रतिनिधि मंडल 1


 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार

      JSK NEWS

 बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला प्रतिनिधि मंडल  पहुंचा बिनपुर गांव, दोषियों पर कार्रवाई की मांग


 फाइल फोटो बहुजन समाज पार्टी के पटियाली विधानसभा प्रभारी जुनैद मियां 



कासगंज जनपद की पटियाली के बीनपुर गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह कृत्य अत्यंत निंदनीय, आपत्तिजनक और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने नई प्रतिमा स्थापित कर दी।




घटना की जानकारी मिलने पर बहुजन समाज पार्टी का जिला प्रतिनिधि मंडल बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह प्रधान जी के नेतृत्व में बीनपुर पहुंचा और जहाँ ग्रामवासियों से मुलाकात की। बहुजन समाज पार्टी का जिला प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की कि इस घटना की गंभीर जांच कराई जाए तथा दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।




 वही बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह प्रधान जी ने कहा कि “बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर देश के संविधान निर्माता हैं, उनकी प्रतिमा को क्षति पहुंचाना राष्ट्र विरोधी मानसिकता का प्रतीक है। बहुजन समाज पार्टी ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए ताकि समाज में शांति और विश्वास बहाल हो सके।”




 वही बहुजन समाज पार्टी के पटियाली विधानसभा 102 के प्रभारी जुनैद मियां ने कहा कि “बाबा साहेब ने हमें समानता, न्याय और भाईचारे का रास्ता दिखाया है। उनकी प्रतिमा को तोड़ना न केवल दलित समाज का अपमान है, बल्कि लोकतंत्र के मूल्यों पर हमला है। बहुजन समाज पार्टी बाबा साहेब के विचारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और ऐसी घटनाओं को दोहराने की साजिश करने वालों को उजागर करेगी।”


 रामवीर सिंह प्रधान जी जिला अध्यक्ष कासगंज, डा प्रेमपाल  सिंह मंडल प्रभारी अलीगढ़, जुनैद मियां पटियाली विधानसभा प्रभारी,जाहिद अली निजामी, गिरीश चंद्र दिवाकर, डॉ अरविंद कुमार, बबलू गौतम पटियाली विधानसभा अध्यक्ष, नरेंद्र कुमार मोहम्मद हसन, अशोक कुमार शाक्य, राम आसरे, राजीव दिवाकर, बबलू सागर, एवं आज पदाधिकारी उपस्थित रहे 



 बहुजन समाज पार्टी के पटियाली विधानसभा प्रभारी जुनैद मियां ने कहा कि  यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे

Post a Comment

0 Comments