फाइल फोटो
मोटरसाइकिल की भिड़ंत में युवक की मौत, चार गंभीर घायल
जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
गंजडुंडवारा/ कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहोटा के पास दो बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वही पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम को भेज दिया।
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मुरली निवासी गुडडू पुत्र ठोल कुवर अपने दो साथी आशू पुत्र पप्पू (18) व सचिन पुत्र राजवीर (18) के साथ बाइक पर सवार होकर बाम्बे ईंट भट्टा से काम करके अपने घर जा रहा था। कि तभी गांव बहोटा के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार सोहेल पुत्र इरशाद (22) व तालिब पुत्र मुन्ने खां (25), निवासी कुरावली से टकरा गए। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गुडडू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी भेजा। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर से मृतक के गांव नगला मुरली में कोहराम मचा हुआ है। सीएचसी पहुंचे स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


0 Comments