जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
गंजडुंडवारा (कासगंज)। दीपावली के बाद भी पटाखों का शौक कुछ युवकों पर भारी पड़ गया। बुधवार की सुबह पटाखे चलाने को लेकर गांधी रोड निवासी एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब आठ बजे गांधी रोड निवासी कृष्णा गुप्ता पुत्र पंकज गुप्ता अपने मित्र कुशल उपाध्याय के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों राजाराम चौराहा पहुंचे, वहां मौजूद कुछ युवक हवा में पटाखे फेंककर जश्न मना रहे थे। इसी दौरान एक पटाखा कृष्णा को जा लगा। जब उसने आपत्ति जताई तो कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते विवाद में बदल गई।
आरोप है कि करीब 15–20 युवकों ने मिलकर कृष्णा गुप्ता की पिटाई कर दी, जिसमें उसके कपड़े तक फट गए। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह युवक को बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान पास की दुकान पर भी हंगामा मच गया। क्यो कि दुकान स्वामी मुनीश पाटकर के आरोप अनुसार कुछ युवकों ने दुकान मे पटाखा फेंककर राजाराम चौराहा स्थित मे भी आग लगा दी। हालांकि, लोगों की सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
दुकानदार मुनीश पाटकर ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीड़ित युवक के पिता पंकज गुप्ता ने भी पुलिस से दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया कि वायरल वीडियो की मदद से अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि, “मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

0 Comments