जिला समाचार किरण। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के शाहपुर कुतुब में गुरुवार को एडीए का बुल्डोजर चला, लेकिन कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी और सवाल दोनों खड़े हो गए। एडीए टीम ने अभियान के दौरान केवल *छोटी बाउंड्री दीवारों को छतिग्रस्त किया*, जबकि पास ही मौजूद पक्के और तैयार निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई मौके पर मौजूद लोगों ने जब एडीए अधिकारियों से पूछा कि “बड़े अवैध निर्माण को क्यों छोड़ा गया तो अधिकारी का जवाब था इन पर अलग तरीके से कार्रवाई की जाएगी स्थानीय निवासियों का कहना है कि एडीए की यह कार्रवाई चुनिंदा लगती है, क्योंकि बाउंड्री दीवारों को गिरा देना आसान है, मगर बड़े निर्माण को न छूना कई सवाल खड़े करता है कार्रवाई के बाद क्षेत्र में एडीए की कार्यशैली को लेकर दिनभर चर्चा चलती रही

0 Comments