Kasganj news: ऑपरेशन में लापरवाही से महिला की मौत का आरोप — परिजनों का हंगामा, चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 

                      फाइल फोटो पुलिस 1



  जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार

         JSK News



गंजडुंडवारा (कासगंज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गंजडुंडवारा में मंगलवार को प्रसव के नाम पर किए गए ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत से हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों और आशा कार्यकत्री पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। घटना के बाद बुधवार को शव लेकर जा रहे परिजनों को पुलिस ने रोका, जिस पर उन्होंने हंगामा कर दिया और जाम लगाने का प्रयास किया। मामला बढ़ने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया।


दरसल आपको बता कि ग्राम बरौना निवासी आमोद पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी सीमा (उम्र लगभग 30 वर्ष) को मंगलवार 4 नवंबर को आशा कार्यकत्री बेबी मिश्रा के साथ सामान्य जांच के लिए सीएचसी गंजडुंडवारा भेजा गया था। आमोद के अनुसार उन्होंने पत्नी को भेजने से मना किया था, लेकिन आशा कार्यकत्री जबरन अस्पताल ले गई।



परिजनों का आरोप है कि सीमा को किसी प्रकार की प्रसव पीड़ा नहीं थी, इसके बावजूद अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने “डिलीवरी कैम्प” का हवाला देकर सीजेरियन ऑपरेशन कर दिया। पति आमोद का कहना है कि बिना अनुमति और बिना जरूरी जांच किए ही डॉक्टर आकाश, वंदना, भरत तथा आशा बेबी मिश्रा ने ऑपरेशन करा दिया।


ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, लेकिन समय पर उचित उपचार नहीं दिया गया। परिजनों का आरोप है कि सीमा की हालत गंभीर होने पर भी अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी। देर शाम उसे जिला अस्पताल कासगंज रेफर किया गया, किंतु रास्ते में गढ़का गांव के पास एंबुलेंस रोकनी पड़ी क्योंकि रेफरल लेटर नहीं था। बाद में डॉक्टर आकाश स्वयं रेफरल लेटर लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक सीमा की मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


परिजनों का हंगामा और पुलिस की मौजूदगी


बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन जब शव लेकर सीएचसी की ओर जा रहे थे, तभी कोतवाली पुलिस रामछितौनी पुलिया पर पहुंची और उन्हें रोक लिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने समझाने की कोशिश की।


मौके पर पहुंचे सीओ संदीप वर्मा ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव लेकर अपने गांव बरौना लौट गए।


थाना गंजडुंडवारा पुलिस ने परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

0 Comments