अलीगंज। कस्बे के मोहल्ला गुलाम हुसैन निवासी अमर सिंह के मकान से चोर 16 हजार रुपये एवं आभूषण चोरी कर ले गए। अमर सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी है।
रिपोर्ट में अमर सिंह ने बताया कि मंगलवार की आधी रात वह लघुशंका के लिए उठे तो उनके कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी। किराएदार को फोन कर कुंडी खुलवाई। शक होने पर दूसरे कमरे में जाकर देखा तो बिखरा सामान देख दंग रह गए। घर से चोर 16 हजार रुपये और आभूषण चोरी कर ले गए। अमर सिंह ने बताया कि चोरी गए आभूषणों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है। कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
0 Comments