Etah News: बाइक सवार भाई-बहन को 3 युवकों ने हाईवे पर लूटा

एटा। भाई के साथ ससुराल से बाइक पर बैठकर मायके आ रही महिला को पीछे से आए तीन बाइक सवारों ने रोक कर लूट लिया। भाई-बहन ने जब तक शोर मचाया बिना नंबर की बाइक वाले तीनों युवक पर्स छीन कर भाग गए। काफी दूर तक पीछा करने के बाद भी नहीं मिले। गांव चौहट्टा थाना मडराक जिला अलीगढ़ निवासी सर्वेश देवी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि 29 जुलाई को भाई मुकेश कुमार निवासी नगला प्रेमी कोतवाली नगर के साथ बाइक पर बैठकर मायके आ रही थी। रास्ते में हाईवे पर थाना पिलुआ क्षेत्र के बड़ागांव ओवरब्रिज से पहले ही भाई के पास किसी का फोन कॉल आ गया जिसकी वजह से बाइक धीमी कर चल रहा था। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति आए और पर्स छीनते हुए खींचने का प्रयास किया। इसके चलते पर्स की तनी टूट गई और बिना नंबर की बाइक पर सवार तीनों आरोपी पर्स लेकर भाग गए। बाद में आरोपियों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन नहीं मिले। पर्स में रखे हुए 15000 रुपये, दो जोड़ी चांदी की पायल और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन लूट ले गए हैं। सीओ सदर संजय कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की गहनता से छानबीन करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments