एटा – थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, थाना सकरौली पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

घटनाक्रमानुसार – दिनांक 11.07.2025 को वादी द्वारा थाना सकरौली पर अपनी नाबालिग बहन के घर से बिना बताये चले जाने और वापस न आने की सूचना दी। इस सूचना पर थाना सकरौली पर मु0अ0स0 74/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दिनांक 24.07.2025 को पीडिता को सकुशल बरामद किया गया। पीड़िता के बयानों का आधार पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए आरोपी अजय राठौर पुत्र श्यामलाल निवासी ज्यौली झिंग्रपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के विरुद्ध धारा 64(1)/351(3) बीएनएस व 3/4(2) पोक्सो एक्ट की बढौत्तरी की गयी। दिनांक 29.07.2025 को अभियुक्त अजय राठौर उपरोक्त को ग्राम बलीदादपुर बम्बा से समय करीब 19.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-*
1. अजय राठौर पुत्र श्यामलाल निवासी ज्यौली झिंग्रपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी।
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-*
1. उ0नि0 श्री अजय कुमार
2. का0 पवन कुमार
0 Comments