Etah News: मुख्यमंत्री शिक्षा सलाहकार ने जलेसर में किया महाविद्यालय व विद्यालयों का निरीक्षण, छात्र-छात्राओं से किया संवाद

 “समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश@2047” के अनुरूप शिक्षा, कौशल एवं नवाचार का केंद्र बनेंगे विद्यालय – प्रो. डी.पी. सिंह


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा, 25 सितम्बर 2025 (सू.वि.)। मुख्यमंत्री शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर डी.पी. सिंह ने गुरुवार को जनपद प्रवास के द्वितीय दिवस पर तहसील जलेसर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं एम.जी.एम. इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर शैक्षिक एवं भौतिक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुस्तकालय, वाचनालय, खेल मैदान व स्टाफ कक्ष का अवलोकन कर इनके बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिए।


प्रो. सिंह ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित न रखकर कौशल एवं नवाचार से जोड़ना आवश्यक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा बताई गई समस्याओं को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर समाधान कराया जाएगा।


तहसील सभागार में आयोजित संगोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रोफेसर, शिक्षाविद व शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश” एवं “मिशन शक्ति” पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। प्रो. सिंह ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अर्थोपार्जन नहीं, बल्कि बच्चों के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना भी है।


मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने विद्यालयों में संस्कृत, सदाचार एवं नैतिक शिक्षा को अनिवार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में मिशन शक्ति की शपथ दिलाई गई एवं उद्यमी बंधु से संवाद कर जलेसर में पॉलिटेक्निक व व्यवसायिक कॉलेज की स्थापना तथा जीआई टैग प्राप्त घुंघरू-घंटी उद्योग को संरक्षित करने की मांग रखी गई।


इस अवसर पर सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, एसडीएम जलेसर भावना विमल, तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल, बीएसए दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई जलेसर अशोक शर्मा, खंड विकास अधिकारी पी.एस. आनंद सहित अनेक अधिकारी, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments