फाइल फोटो पुलिस
बहन से प्रेम संबंधों के कारण की गई युवक की हत्या
जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
जनपद कासगंज में पांच दिन पूर्व सहावर कोतवाली क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त छुरा भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी युवक ने बताया कि बहन से प्रेम संबंधों के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की। एएसपी सुशील कुमार ने वारदात के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को आरोपी फैसल ने अपने साथियों के साथ धारदार हथियार और लाठी डंडों से प्रहार कर जिया अहमद की हत्या कर दी थी। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। जिसमें आरोपी फैसल अहमद निवासी मोहल्ला झंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरेापियों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि मृतक जिया का उसकी बहन से प्रेम प्रसंग था। जिया को कई बार समझाया गया, लेकिन वह शादी करना चाहता था। परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ थे। जिसके कारण जिया की हत्या की गई।

0 Comments