Etah: गाय को बचाने में ऑटो पलटा, चालक की मौत

 

हादसे के समय का फोटो 



एटा जिले के थाना जैथरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जैथरा के गांधी स्कूल के सामने एक मैक्स पिकअप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उस समय हुआ जब सामने अचानक एक गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में ऑटो चालक ने तेजी से वाहन मोड़ा, जिससे ऑटो पलट गया।

हादसे में ऑटो चालक सुनील की मौके पर ही गंभीर हालत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सुनील को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जैथरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक सुनील जैथरा थाना क्षेत्र के गांव खारिया बनार का निवासी था। वह ऑटो में सीएनजी डलवाने के लिए जा रहा था। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भी शोक और दुख का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments