Etah में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस कर रही जांच

 



एटा कोतवाली क्षेत्र के जलेसर अंतर्गत ग्राम गुदाऊ निवासी करीब 20 वर्षीय मोनू उर्फ बबलू का शव बुधवार सुबह हाथरस रोड स्थित नगला चाँद के पास पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। युवक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “प्रकरण में घटना के प्रत्येक पहलू की गहराई से छानबीन की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।”

फिलहाल युवक की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments