Kasganj : थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के अभियोग में वांछित अभि0 को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोबाइल फोन (चोरी का) व UPI के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर निकाले हुये 26000 रुपये नकद बरामद ।
कासगंज थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के अभियोग में वांछित अभि0 को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोबाइल फोन (चोरी का) व UPI के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर निकाले हुये 26000 रुपये नकद बरामद ।
*घटनाक्रम---* अवगत कराना है कि वादी श्री रामकिशन पुत्र श्री महावीर सिंह निवासी ग्राम किसरौली थाना व जनपद कासगंज ने थाना साइबर क्राइम पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 12.07.2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा मोबाइल चोरी कर मेरे UPI के माध्यम से भिन्न-भिन्न ट्रांजेक्शन कर पैसे निकाल लिये गये हैं । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर अपराध पर मु0अ0सं0 14/2025 धारा 305 बीएनएस व 66B/66C आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
*कार्यवाही---* पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा उक्त पंजीकृत अभियोग का संज्ञान लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम टीम को गठित किया गया व उक्त अभियोग में वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । गठित टीम द्वारा निरन्तर किये जा रहे प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 30.07.2025 को अभियुक्त शैलेन्द्र पुत्र स्व0 भूरे सिंह निवासी पैसोई थाना सोरों व जनपद कासगंज को मेला ग्राउण्ड कस्बा सोरों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त कब्जे से 01मोबाइल फोन (चोरी का) व UPI के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर निकाले हुये 26000 रुपये नकद बरामद हुये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण--*
• शैलेन्द्र उर्फ टेढा पुत्र श्री भूरे सिंह निवासी ग्राम पैसोई थाना सोरों जनपद कासगंज ।
*बरामदगी—*
• 01 मोबाइल फोन (चोरी का)
• UPI के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर निकाले हुये 26000 रुपये नकद बरामद ।
*पुलिस टीम--*
• श्री रामकेश राजपूत, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर अपराध जनपद कासगंज मय टीम ।
*MEDIA CELL, KASGANJ POLICE*
0 Comments