शाहजहांपुर: खुदागंज ब्लॉक के ग्राम पोसिल में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्राम निवासी सुरेंद्र यादव के मकान के पास का निर्माण कार्य पिछले 5 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि गांव की अन्य जगहों पर कार्य संपन्न हो चुके हैं, लेकिन स्कूल जाने का मुख्य रास्ता, जो बच्चों और ग्रामीणों के लिए अत्यंत आवश्यक है, वह आज तक अधूरा पड़ा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान बबलू से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि क्या विकास कार्यों में भेदभाव हो रहा है?
ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की ब्लॉक स्तर पर जांच की जाए ताकि कार्य शीघ्र पूरा हो और बच्चों को आने-जाने में परेशानी न हो।
खुदागंज से सत्यनारायण की खास रिपोर्ट |

0 Comments