बिड़ौली। जनपद शामली के गांव लिलोन में सोमवार को राजनीतिक हलचल के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी लगातार अपने संगठन को गाँव-गाँव तक मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में लिलोंन गाँव में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक गाँव के ही मोमिन चौधरी के आवास पर सम्पन्न हुई।
बैठक में बड़ी घोषणा करते हुए मोमिन चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष शामली,मोहम्मद भूरा ग्राम उपाध्यक्ष कांधला देहात,फैसल नगर अध्यक्ष शामली को पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही गाँव के पाँच युवाओं—कारी तारीक, सुलेमान, रफीक, अनीस,इदरीस प्रधान—को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत सदस्यता दिलाने की प्रक्रिया की अध्यक्षता शामली जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने की। उन्होंने सभी नवनियुक्त सदस्यों का फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें संगठन की नीतियों व विचारधारा से परिचित कराया।
इस मौके पर उन्होंने कहा— "एआईएमआईएम पार्टी दलितों, मजदूरों और पिछड़े वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ती है। हमें गाँव-गाँव तक सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करना है और जनता की आवाज़ को बुलंद करना है।कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मीटिंग में युनुस चौधरी, रफीक अल्वी,मुन्फेद अली,डॉक्टर अफ़सरून,शेर खान विधानसभा अध्यक्ष, अशरफ ग्राम अध्यक्ष, तौफीक,वाजिद ग्राम सचिव, शौकीन अल्वी ग्राम महासचिव, समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम पार्टी के साथ मिलकर जनता की सेवा करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर मजबूती से आवाज उठाने का संकल्प लिया

0 Comments