Etah News: एटा में दबंगई का तांडव, शोक संवेदना में पहुंचे युवक की बेरहमी से पिटाई

 


एटा। थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव कुशवा में दबंगई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव के ही युवक सुनील कुमार दिवाकर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे, तभी गांव के एक दर्जन दबंगों ने उन पर हमला कर मारपीट की और अपमानित करने की भी कोशिश की। घटना से आहत सुनील कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि मामला यहीं नहीं थमा। दबंगों पर कार्रवाई होते ही उन्होंने नया खेल रच डाला। आरोप है कि उन्होंने गांव के एक युवक को मिलाकर पुलिस में क्रॉस मुकदमे की तहरीर दे दी। सुनील कुमार का गंभीर आरोप है कि बड़ी साज़िश के तहत दबंगों ने फर्जी मेडिकल बनवाकर उन्हीं को आरोपी बनाने की कोशिश की। उन्होंने विशेष रूप से गांव के ठाकुरदास पर फर्जी मेडिकल और झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करती तो निर्दोष फंस जाएगा और दबंग बच निकलेंगे।

Post a Comment

0 Comments