*एटा 30 अगस्त 2025 (सू0वि0)।* खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वावधान एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस दिनाक 29 अगस्त के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर जनपद एटा की तहसील अलीगंज में नवनिर्मत स्पोर्टस में दिनांक 30 अगस्त, 2025 को प्रथम जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती पूजा भट्ट उपक्रीडाधिकारी, एटा द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जगमोहन उपजिलाधिकारी अलीगंज एवं श्री कृष्ण प्रताप सरल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अलीगज द्वारा खिलाड़ियों से परियच प्राप्त कर एव टॉस करते हुए किया गया एवं श्रीमती पूजा भट्ट उपक्रीडाधिकारी, एटा द्वारा प्रतीक चिन्ह, फूल बुक्के देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला सेमी फाइनल एस०बी० स्पोर्टस क्लब अलीगंज एवं जी०डी० इन्टर नेशनल स्कूल अलीगंज टीम ए के मध्य खेला गया जिसमें एस०बी० स्पोर्ट्स क्लब की टीम विजेता रही। दूसरा सेमी फाइनल जी०डी० इन्टर नेशनल स्कूल अलीगंज टीम बी एवं स्पोर्टस स्टेडियम अलीगंज के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्टस स्टेडियम अलीगंज की टीम विजेता रही। फाइनल मैचः स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगंज एव एस०बी० स्पोर्टस क्लब अलीगंज के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्टस स्टेडियम अलीगंज टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिक कुलदीप यादव कबड्डी अशिकालिक कोच स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगंज, योगेन्द्र सिंह पूनम मिश्रा, किशोर कुमार, अनिरूद्ध यादव, कुलदीप द्वारा निभायी गयी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बन्टी कुश्ती अशिकालिक कोच स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगंज, योगेश शर्मा भारोत्तोलन अशिकालिक प्रशि० स्पोर्ट्स रटेडियम अलीगज, रादीप, गोपाल, अजीत, रोहित, अरविन्द, सागन आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर दिनाक 30 अगस्त, 2025 को प० गोविन्द बल्लभ पन्त स्पोर्टस स्टेडियम, एटा में अण्डर-14 बालक/बालिका वर्ग जिला स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें 70 बालक 55 बालिकाओ ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग सिंगल- प्रथम श्रेष्ठा गहलोत, द्वितीय परी उपाध्याय, तृतीय प्रज्ञा। बालिका वर्ग डबल्स- प्रथम परी/श्रेष्ठा, द्वितीय निधी/सलौनी, तृतीय अंशिका /सौना। बालक वर्ग सिंगलः- प्रथम रितिक, द्वितीय मयंक, तृतीय-प्रतीक। बालक वर्ग डबल- प्रथम-रितक/सीम, द्वितीय मयक / तन्मय, तृतीय-रितिक यादय/अकित पाल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मनीष दुवे, सौरभ, मोनिका, अरुण कान्त, मनीष राज प्रभाकर, सुशान्त, प्रिंस द्वारा निभाई गयी। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव राजीव यादव, भारत वीर वर्मा, राजेश पाण्डेय, योगेन्द्र, विशान्त कुल श्रेष्ठ, मनोज कोय, बड़ी सख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रीमती हेमलता कनिष्ठ सहायक, शुभम, किशन, विजय, सपना, बबली का पूर्ण सहयोग रहा।

0 Comments