Etah News: प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग विभाग के माध्यम से बेरोजगार युवा एवं युवितयों के उत्थान हेतु चलाई जा रही ऋण योजना

 


एटा 30 अगस्त 2025 (सू0वि0)।* उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने बताया है कि  प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग विभाग के माध्यम से बेरोजगार युवा एवं युवितयों के उत्थान हेतु चलाई जा रही ऋण योजनाओं एवं प्रशिक्षणदायी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को पहुंचाने के उद्देश्य से श्री प्रेमकान्त, उपायुक्त उद्योग द्वारा स्वयं व अपने कार्यालय स्टाफ के माध्यम से शनिवार को एटा शहर में फुटपाथ पर काम करने वाले मोची एवं छोटी-छोटी दुकान पर दर्जी कारीगरों एवं नाई का काम करने वाले लोगों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर, उन्हें सी०एम०युवा विकास उद्यमी योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की जानकारी दी गई। उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत दर्जी, मोची नाई, हलवाई, बढई, लुहार, एवं राजमिस्त्री का काम करने वाले व्यक्तियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराकर, उसी ट्रेड की टूलकिट वितरण की जाती है साथ ही सरकार द्वारा मानदेय भी डीबीटी के माध्यम से शीद्य प्रशिक्षार्थी के बैंक एकाउण्ट में मानदेय की धनराशि भी प्रदान की जाती है। सी०एम०युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत 21 से 40 वर्ष के मध्य आयु वाले युवक/युवतियां, जो कम से कम कक्षा-8 पास है, अपने स्वयं का कोई भी उद्योग/सेवा सम्बन्धी कार्य करने हेतु जनपद की किसी बैंक से रू0 5.00 लाख तक का ऋण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार कर सकता है। उक्त ऋण का ब्याज सरकार द्वारा वहन किया जाता है एवं आवेदक को 10 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। शनिवार को लोगों से सम्पर्क के दौरान उनके पंजीकरण किये गये। उपायुक्त उद्योग द्वारा जनपद बेरोजगार युवाओं से अपील की गई है कि उक्त योजनाओं का लाभ उठाकर स्वाभलम्बी बने एवं ताकि प्रत्येक परिवार का उत्थान हो सके।


Post a Comment

0 Comments