Etah News: 244732 किसानों के खाताें में कल 2 अगस्त को आएगी सम्मान निधि

 एटा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस समारोह के दौरान जारी करेंगे। जिले के 244732 किसानों के खाते में इसक किस्त आएगी।



सुबह 11 बजे से आयोजित होेने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण जिले के सभी विकासखंडों, ग्राम पंचायतों व सहकारी समितियों पर दिखाया जाएगा। उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने बताया कि जिले के लाभार्थियों के बैंक खातो में 489464 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments