Etah News: कक्षा एक के छात्र की साप के काटने से मौत

 एटा। सुबह पढ़ने के लिए तैयार हो रहे छात्र ने कमरे में जाकर जैसे ही कमीज निकालने के लिए अलमारी में हाथ डाला सर्प ने डस लिया। परिजन उपचार के बजाए उसे लेकर इधर-उधर झाड़-फूंक कराते रहे और बालक की मौत हो गई।



गांव नगला भजना निवासी देवेंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे बेटा दीपू (8) स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था। वह नहाने के बाद कमीज निकालने के लिए कमरे में गया। जैसे ही अलमारी में हाथ डाला उसमें बैठे सर्प ने डस लिया। चीख सुनकर परिजन वहां पहुंचे और दीपू की झाड़-फूंक कराने लगे।

Post a Comment

0 Comments