Etah News: फरिदियों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश



एटा – अपर पुलिस अधीक्षक एटा ने पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसपी ने स्पष्ट कहा कि फरियादियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि उन्हें बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एएसपी ने भरोसा दिलाया कि फरियादियों की हर समस्या का न्यायपूर्ण समाधान कराया जाएगा तथा जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments