एटा जनपद के थाना जसरथपुर क्षेत्र के ग्राम नदराला में बारिश के कारण एक मकान भरवारा कर गिर गया हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया शाहआलम पुत्र जब्बार खान का मकान अचानक गिर गया मकान के कमरे में पत्नी मेहरुनिसा 45 वर्षीय बेटी साबिया बानो 18 वर्षीय, नाजिया बानो 13 वर्षीय, पुत्र तारिख खां 11 वर्ष कमरे के अंदर सो रहे थे तभी अचानक समय सुबह करीब 4:00 बारिश के कारण मकान की छत ढह गई जिससे चारों लोग मलबे में दब गए भतीजे गुलफाम ने बताया कि कि यह हमारे रिश्ते में फूफा लगते हैं सुबह मकान के अंदर लेटे हुए थे तभी अचानक मकान की छत गिर गई मकान गिरने की आवज सुन ग्रामीण एकत्रित हुए ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां पर हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
प्रधान प्रतिनिधि अहमद बारिश उर्फ बल्लू ने बताया कि मकान गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसमें से किसी के गंभीर चोट तो किसी के हाथ पैर टूटे हैं अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे हालात को नाजुक देखते हुए सैफई के लिए रवाना कर दिया है मकान में रखा लाखों का सामान एवं अनाज दब गया अनुमानित रूप से लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नितेश गर्ग, थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर एवं राजस्व की टीम मौके पर पहुंची मौका निरीक्षण कर ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

0 Comments