Etah News: अलीगंज और जैथरा पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा गगन वेदी नारों से गूंजा कस्बा

 


एटा जनपद के अलीगंज सर्कल में स्वतंत्रता दिवस से पहले भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इस अवसर पर अलीगंज पुलिस एवं जैथरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को बाइक तिरंगा यात्रा निकाली यात्रा को उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता, डिप्टी एसपी नितेश गर्ग और विधायक पुत्र सूरज राठौर के नेतृत्व में निकाला गया हाथ में तिरंगा लेकर पुलिस की वर्दी में सुसज्जित जवानों ने नगर में बाइक और पुलिस वाहनों पर सवार होकर निकाली यात्रा

उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है इस बार स्वतंत्रता दिवस की 79वी वर्षगांठ मनाई जा रही है देश भर के लोग उत्साह में लीन हैं इसी बीच पीएम ने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया इसके बाद से ही लोगों को जागरूक करने के लिए लोग जागरूकता अभियान चला रहे हैं एटा जिले के अलीगंज कस्बे में थाना अलीगंज, थाना राजा का रामपुर, थाना जसरधपुर, थाना नयागांव, थाना जैथरा के पुलिस जवानों ने आज यात्रा निकाली देशभक्ति गीतों की धुन पर थिरकते नजर आए जवान हाथ में तिरंगे थाम कर नगर में बाइक रैली निकाली रैली डाक बंगला से होते हुए गांधी मूर्ति चौराहा, किला रोड, मातादीन चौराहा, तहसील चौराहा, नगला पड़ाव से घूम कर कस्बा जैथरा में रैली का समापन किया गया

डिप्टी एसपी नितेश गर्ग ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तीनों रंग देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है केसरिया रंग त्याग और बलिदान का प्रतीक है सफेद रंग शांति का प्रतीक है हरा रंग सामर्थ बान होने का प्रतीक है यात्रा का उद्देश्य सीमा पर तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाना और राष्ट्रीयता को बढ़ावा देना है इस दौरान सभी ने तिरंगे के प्रति समर्पण का प्रण लिया है और देशवासी सीमा पर तैनात वीर सपूतों की शहादत को याद करते हुए यह पर्व मनाते हैं

कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता, थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, थाना प्रभारी रितेश ठाकुर, कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार, अरविंद यादव, सुरेंद्रमोहन, अवधेश दुबे, रामनिवास मिश्रा के अलावा समस्त थाना सर्किल का पुलिस फोर्स उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments