Etah News: किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग के लिए किया जागरूक – जिला कृषि अधिकारी

 


एटा, 27 अगस्त 2025 को जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खरीफ फसलों की बुवाई को देखते हुए किसानों को संतुलित उर्वरकों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित दर पर पॉस मशीन से उपलब्ध कराएं और प्रत्येक बिक्री पर रसीद अनिवार्य रूप से दें। किसी भी दशा में मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न की जाए।


उन्होंने स्पष्ट किया कि उर्वरकों का वितरण जनपद में समान रूप से तथा फसलों की आवश्यकता के अनुसार किया जाए। अन्य जनपद के कृषकों को बिक्री प्रतिबंधित है। निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।


अब तक जनपद में यूरिया का 58981.9 मी.टन, डीएपी का 20926.7 मी.टन एवं एनपीके का 4948 मी.टन की आपूर्ति हो चुकी है। वर्तमान में जनपद में 11162.5 मी.टन यूरिया, 8844.8 मी.टन डीएपी एवं 3157.25 मी.टन एनपीके उपलब्ध है।


जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे खरीफ फसलों की आवश्यकता अनुसार ही उर्वरक खरीदें, भविष्य के लिए स्टॉक न करें। किसी भी समस्या की स्थिति में किसान कार्यालय के मोबाइल नम्बर 8318595504, 9719553009 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments