Etah News: जिम्मेदारों की अनदेखी से नरक बना शकरौली पंचायत का विद्यालय, गड्ढों में जलभराव से नौनिहाल परेशान – कागजों में विकास, हकीकत में बदहाली



 एटा। जलेसर विकासखंड की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शकरौली में जिम्मेदारों की अनदेखी से उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। विद्यालयों के प्रांगण में जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भरने से मासूम विद्यार्थी न केवल पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं, बल्कि मच्छरों के प्रकोप से संक्रामक रोगों की चपेट में भी आ रहे हैं। गरीब मजदूर परिवार इलाज कराने में असमर्थ हैं जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। महापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में जलभराव ने शिक्षकों और बच्चों का आना-जाना मुश्किल कर दिया है। विडंबना यह है कि इसी पंचायत को विभागीय अधिकारियों ने बेहतर विकास कार्यों के लिए पुरस्कृत भी कर दिया, जो ग्रामीणों के बीच मज़ाक का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति और कायाकल्प योजना की हकीकत, शकरौली पंचायत के विद्यालय में जमी गंदगी और जलभराव के बीच कहीं खोती नजर आ रही है।

Post a Comment

0 Comments